तुम क्या जानो देश प्रेम क्या है, नीच हो, नीच ही मरोगे... बौखलाए जावेद अख्तर, कोहली पर ट्वीट, यूजर्स को फटकार
Updated on
24-02-2025
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब रविवार रात को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद उन्होंने विराट कोहली के लिए ट्वीट किया और फिर कुछ घटिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। इस दौरान जावेद अख्तर इस कदर तमतमा गए कि एक यूजर से यहां तक कह दिया कि 'तुम नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे।'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। टीम इंडिया ने मैच जीता। इस पर हर भारतीय की तरह जावेद अख्तर की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने तत्काल रात 9:49 बजे ट्विटर (X) पर लिखा, 'विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत गर्व है!!!'
एक जाहिल यूजर ने लिखा- बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्री राम!
यकीनन, जावेद अख्तर ने जो लिखा, वो हर भारतीय के दिल की आवाज है। लेकिन उन घटिया सोच वाले अपनपढ़-जाहिलों का कुछ नहीं हो सकता, जिनकी रगों में खून की जगह उन्माद बहता है। एक ऐसे ही बेहूदा यूजर ने जावेद अख्तर के पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'जावेद। बाबर का बाप कोहली है। बोलो, जय श्री राम!'
जावेद अख्तर बोले- तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है
जावेद अख्तर ने जैसे ही यह कॉमेंट पढ़ा, इस्लामोफोबिया के मानसिक रोग से पीड़ित इस यूजर पर उनका गुस्सा फट पड़ा। 80 साल के दिग्गज गीतकार ने इस कॉमेंट पर जवाब दिया और लिखा, 'मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है।'
जावेद साहब ने एक अन्य से कहा- जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे...
जावेद साहब ने एक और यूजर को भी इसी तरह फटकर लगाई। इस बेहूदे ने जावेद अख्तर के पोस्ट पर कॉमेंट किया था, 'आज सूरज कहां से निकला। अंदर से दुख होगा आपको तो।' बस फिर क्या था, जावेद साहब ने इसे जवाब देते हुए लिखा, 'बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे, तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देश के प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो नहीं।'
वायरल हो रहा जावेद अख्तर का जवाब
जावेद अख्तर का गुस्सा देखकर दूसरे लोगों ने इस बेहूदा यूजर्स की क्लास लगाई है और दिग्गज गीतकार के दोनों ही जवाबों को खूब रीट्वीट और लाइक किया जा रहा है।
एक्टर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। वो लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को…
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का…
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…