प्राजक्ता कोली का 'झिंगाट' गाने पर झन्नाटेदार डांस, हाथों पर मेहंदी लगाकर पिया संग दिल खोलकर नाचीं, वीडियो वायरल
Updated on
24-02-2025
एक्टर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। वो लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। रविवार को इनकी मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए। इस सेरेमनी में प्राजक्ता ने दिल खोलकर डांस किया। होने वाले पति ने भी खूब ठुमके लगाए।
प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल ने मेहंदी सेरेमनी में मराठी मूवी के हिट गाने 'झिंगाट' पर जमकर डांस किया। जहां प्राजक्ता ने लिरिक्स भी गुनगुनाया, वहीं मंगेतर के साथ कदम से कदम मिलाकर खूब थिरकीं। उनके इर्द-गिर्द फैमिली मेंबर्स भी थे। वीडियो में इन सभी की एनर्जी देखते ही बन रही है।
25 फरवरी को कर रहे हैं शादी
एचटी सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, 'हां, प्राजक्ता और वृषांक 25 फरवरी को शादी कर रहे हैं और दोनों इसे लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हैं। उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में मेहंदी, हल्दी, म्यूजिकल नाइट, ग्रैंड वेडिंग और फिर रिसेप्शन शामिल है। ये 23 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेंगे। शादी के सभी फंक्शन कर्जत में हो रहे हैं।'
2023 में हुई थी सगाई
प्राजक्ता और वृषांक ने साल 2023 में इंगेजमेंट की थी। इससे पहले वो कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। प्राजक्ता अब ऑथर भी बन गई हैं। उन्होंने फिक्शन 'टू गुड टू बी ट्रू' पब्लिश कर दिया है। उन्हें पिछली बार Mismatched नाम की वेब सीरीज के नए सीजन में देखा गया। ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
एक्टर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। वो लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को…
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का…
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…