एल्विश यादव से मिलकर थर-थर कांपने लगी फैन, पैरों में गिरकर रोई-चिल्लाई तो लोग बोले- दो थप्पड़ मारकर स्कूल भेजो
Updated on
24-02-2025
एल्विश यादव का फैनडम अगले लेवल पर ही है। हाल ही में एक फीमेल फैन का यूट्यूबर के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो लड़की रोती-बिलखती नजर आ रही है। लड़की की उम्र बहुत ज्यादा नहीं है। वो एल्विश से मिलते ही फूट-फूटकर रोने लगी और यहां तक कि उनके पैरों में गिर पड़ी। यह सिर्फ खुशी के आंसू नहीं थे, बल्कि वो पूरी तरह से सिसकियां लेकर रो रही थी और कांप रही थी।
अब वायरल हो रही क्लिप में, एल्विश उसे शांत करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक ही समय में वह इमोशनल और डरी हुई भी दिख रही है। पहले तो एल्विश ने फैन की मदद करके उसे अच्छी तरह से संभाला और फिर बगल में कुर्सी पर बैठाया। एल्विश के आस-पास के लोगों ने लड़की को पानी देने की कोशिश की, लेकिन उसने पानी पीने से इनकार कर दिया। वो बस एल्विश को देखती रही।
लोगों ने उड़ाया लड़की का मजाक
हालांकि, वायरल वीडियो को नेटिज़न्स से काफी आलोचना मिल रही है। एक यूजर ने लिखा- पूरी लड़की जात की तरफ से मैं माफ़ी मांगती हूं। जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा- 2 थप्पड़ मारके स्कूल भजो इसको। अगले ने कहा- पिघल जाने दो ग्लेशियर।
एल्विश और प्रिंस का झगड़ा
इस बीच, बता दें कि कुछ दिनों पहले, प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच रोडीज के सेट पर काफी बहस हुई थी, जिसे प्रोमो में दिखाया गया था। उन्होंने एक-दूसरे को मारने की धमकी भी दी थी। एल्विश ने प्रिंस से कहा, 'संभाल लो अपना टाइम भाई।' इस पर प्रिंस ने जवाब दिया, 'संभाला हुआ है भाई।' इसके बाद एल्विश ने भी कहा, 'संभाला हुआ है भाई।' प्रिंस ने जवाब दिया, 'हमारा भी 10 साल से चलता ही आ रहा है।'
एल्विश ने प्रिंस को दी मारने की धमकी
एल्विश ने प्रिंस पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'तुम्हारा कुछ नहीं चल रहा है।' उन्होंने कहा, 'तुम्हारे जैसे सांप होते हैं, जिनपे केस लग रखे हैं।' प्रिंस ने कहा, 'सांप तेरे पे केस लगा रखा है, हमारे पे नहीं।' लड़ाई तब बढ़ गई जब एल्विश ने प्रिंस को थप्पड़ मारने की धमकी दी और कहा, रेप देंगे ना। प्रिंस ने भी अपना आपा खो दिया और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर से कहा, 'तू तेरे रेप बता, मैं ऐसे रेप दूंगा तुझे समझ नहीं आएगा।'
एक्टर और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली शादी करने जा रही हैं। वो लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और वकील वृषांक खनाल के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज और…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को…
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार और स्क्रीनप्ले राइटर जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर बेहूदा यूजर्स को जमकर फटकार लगाई है। अपनी संजीदगी और बेबाकी के लिए मशहूर जावेद साहब का…
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के रायदुर्गम स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रदर्शन के दौरान 35 साल एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने…