राशा थडानी ने मां रवीना टंडन संग 'उई अम्मा' पर किया डांस, 52 साल की एक्ट्रेस को देख लोग बोले- मम्मी ज्यादा सुंदर
Updated on
17-03-2025
साल 2025 स्टार किड राशा थडानी के लिए काफ़ी रोमांचक साल रहा है। अपनी मां रवीना टंडन के नक्शेकदम पर चलते हुए राशा ने इस साल की शुरुआत में 'आज़ाद' से अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपने ट्रैक 'उई अम्मा' पर पूरे देश को नचाया, जिसमें उनकी सबसे अच्छी दोस्त तमन्ना भाटिया भी शामिल थीं। राशा ने महाकुंभ की यात्रा करने से पहले अपने 12वें ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए। अब वो अपने बर्थडे को खास तरीके से मना रही हैं।
राशा ने 2025 में अपना 20वां जन्मदिन मनाया। स्टार किड ने अपनी खूबसूरत मां के साथ खूबसूरत काले रंग की ड्रेस पहनकर डांस भी किया। एक बार फिर, राशा थडानी ने अपने पहले से ही चार्टबस्टर हिट गाने 'उई अम्मा' पर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी। अपनी बर्थडे पार्टी के एक अनदेखे वीडियो में उन्होंने एक केक काटा और फिर रवीना के साथ डांस किया।
मां के साथ राशा का डांस
बर्थडे गर्ल ने अपने अच्छे दोस्त और 2025 की फिल्म के एक्टर वीर पहाड़िया को केक खिलाया, वहीं बैकग्राउंड में राशा के गाने पर रवीना टंडन ने अपने मूव्स से सभी को चौंका दिया। स्काई फोर्स के एक्टर वीर के अलावा, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और तमन्ना भाटिया भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल थे।
बर्थडे गर्ल ने काटा केक
रशा की बर्थडे पार्टी के ये अनदेखे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, बहुत से फैंस ने बर्थडे गर्ल पर प्यार और आशीर्वाद बरसाया। लेकिन ज़्यादातर लोग रवीना की सदाबहार खूबसूरती और चमक को देखकर दंग रह गए। एक इंटरनेट यूजर ने कहा- रवीना उनकी बहन की तरह दिख रही हैं, जबकि दूसरे ने कहा- रवीना अभी भी कमाल की दिखती हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने यहां तक दावा किया- बेटी से खूबसूरत मम्मी।
भारतीय सिनेमा अब सही मायने में पैन-इंडिया हो रहा है। बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स-डायरेक्टर्स इन दिनों मिलजुलकर काम करने पर खूब जोर दे रहे हैं। शाहरुख खान ने एटली…
गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस ने जहां एक बार फिर से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के…
'बिग बॉस' से चर्चा में आईं अर्चना गौतम इस वक्त 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग से सबका दिल जीत रही हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने अपने स्ट्रगल के साथ-साथ मां…
कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में जहां सभी हंसाने में मशरूफ रहते हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे और…
बॉलीवुड ने पर्दे पर जितनी प्रेम कहानियां दिखलाई हैं, कमोबेश उतनी ही सिनेमा की दुनिया में एक्टर्स के बीच भी रही हैं। सितारों की जिंदगी, उनके लव अफेयर्स और विवादों…
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के पवित्र शहर में शराब पीने को लेकर ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के…