दो बेटियों की मां रुबीना दिलैक के आगे फीकी पड़ गईं 40 साल की अंकिता लोखंडे, वेस्टर्न भौजी ने देसी भौजी किया फेल
Updated on
18-03-2025
कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में जहां सभी हंसाने में मशरूफ रहते हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। दोनों ही हसीनाएं शादीशुदा हैं और एक तो दो बच्चों की मां भी हैं। बावजूद इसके ये अपने ग्लैमरस अवतार से हर किसी को अपनी तरफ खींच ही लेती हैं। दोनों को अगले एपिसोड की शूटिंग के लिए सेट पर स्पॉट किया गया, जहां देसी भौजी पर वेस्टर्न भौजी भारी पड़ गईं।
'लाफ्टर शेफ्स' के बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक की जोड़ी बनाई गई थी। जहां शुरुआती कुछ एपिसोड्स में दोनों को बात करते तक नहीं देखा गया था। वहीं, इन्हें महीनेभर बाद साथ खाना पकाते देखा गया। हालांकि दर्शक इन दोनों की तुलना करते रहते हैं। इस बार भी जब दोनों सेट पर स्पॉट हुईं तो लोगों ने अंकिता से ज्यादा रुबीना को सुंदर और खूबसूरत बताया। दोनों के वीडियोज सामने आए हैं, जहां ये लहराती-बलखाती हुई एंट्री मार रही हैं।
अंकिता लोखंडे से 3 साल छोटी हैं रुबीना दिलैक
अंकिता लोखंडे जो कि 40 साल की हैं, उन्होंने इस बार काली रंग की शिफॉन साड़ी से खुद को सिंपल और स्टाइलिश लुक दिया था। वहीं, 37 साल की रुबिना दिलैक ने लैवेंडर कलर का आउटफिट कैरी किया था। दोनों ही प्यारी लग रही थीं। लेकिन लोगों को 'छोटी बहू' के आगे देसी भौजी फीकी लगीं। साथ ही लोगों ने उन्हें ओवरएक्टिंग की दुकान भी कहा।
अंकिता लोखंडे की नहीं, रुबीना दिलैक की तारीफें हुईं
अंकिता को देखकर एक यूजर ने लिखा, 'कितनी बेकार क्वॉलिटी की साड़ी रहनी है। मीशो पर 150 की मिलती है।' एक ने लिखा, 'ये ओवर क्यों करती है?' एक ने लिखा, 'कमाल।' वहीं, रुबीना को देखकर एक ने लिखा, 'हमेशा अलग और स्टाइलिश लुक में होती हैं।' एक ने लिखा, 'नागिन 7 में आपको होना चाहिए था।' एक ने लिखा, 'सुंदर मम्मा दिलैक।' एक ने लिखा, 'कताई जहर।' एक ने लिखा, 'ऐश्वर्या जैसी लग रही है।'
भारतीय सिनेमा अब सही मायने में पैन-इंडिया हो रहा है। बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स-डायरेक्टर्स इन दिनों मिलजुलकर काम करने पर खूब जोर दे रहे हैं। शाहरुख खान ने एटली…
गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। एक्ट्रेस ने जहां एक बार फिर से राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के…
'बिग बॉस' से चर्चा में आईं अर्चना गौतम इस वक्त 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी कुकिंग से सबका दिल जीत रही हैं। लेकिन हाल ही उन्होंने अपने स्ट्रगल के साथ-साथ मां…
कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो में जहां सभी हंसाने में मशरूफ रहते हैं। वहीं, अंकिता लोखंडे और…
बॉलीवुड ने पर्दे पर जितनी प्रेम कहानियां दिखलाई हैं, कमोबेश उतनी ही सिनेमा की दुनिया में एक्टर्स के बीच भी रही हैं। सितारों की जिंदगी, उनके लव अफेयर्स और विवादों…
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के पवित्र शहर में शराब पीने को लेकर ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के…