विजयनगर में शिवरात्रि पर मचा बवाल
- इंदौर के विजयनगर इलाके में शिवरात्रि के पावन अवसर पर जब एक मंदिर में भजन संध्या का कार्यक्रम चल रहा था तब वहां म्यूजिक बज रहा था तो वहां पुलिस कर्मियों ने आकर म्यूजिक बंद करवाया ,इसी बीच कुछ ही दूरी पर दो पबो में डांस मस्ती म्यूजिक चल रहा था लेकिन वहां पुलिस ने डीजे बंद नहीं करवाए इसको ले कर सभी भक्तों में आक्रोश आ गया और उन्होंने पब के बाहर जाकर धरना प्रदर्शन किया विरोध व्यक्त किया और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया मंदिर के भक्तों का कहना है कि पुलिस की इस दोहरी कार्रवाई से भी सभी नाराज हैंहै और उन्होंने भजन संध्या के कार्यक्रम में हमारा म्यूजिक सिस्टम बंद कराया लेकिन पास में पब में चल रहे डीजे को बंद नहीं कराया जिससे बड़ा विवाद हुआ