आखिर शासन कब जागेगा ..?
आज के इस समय में 2025 मार्च अंतिम माह है
जबकि लोगों की रजिस्ट्री होना अनिवार्य है ।
बैंक के लोन के प्रकरण भी जो कि मार्च 15 के बाद होल्ड पर चले जाएंगे।
उसे स्थिति में सरवर का डाउन होना और साईट का बंद होना क्या कारण है..??
उसके बाद भी रजिस्टारों अधिकारियों का अवकाश पर चले जाने से पब्लिक के परेशानी और बढ़ जाएगी
15 मार्च के बाद अगर लोन होल्ड पर चला गया वह बैंक के प्रकरण में शासन पब्लिक को क्या राहत देगी..?
इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा ,अतः इस समस्या को देखते हुए शासन से अनुरोध है कि इस मामले में त्वरित उचित कार्रवाई करते हुए पब्लिक की समस्या का समाधान करने की कोशिश करें