*भोपाल में पुलिया किनारे मिला नवजात का शव*
*भोपाल के एयरपोर्ट रोड दाता कॉलोनी पुलिया के किनारे पॉलिथीन में नवजात बालक का शव मिला है। शव को कपड़े में लपेटकर पॉलिथीन में रखा गया था। स्थानीय रहवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 100 स्टॉफ ने बॉडी को कब्जे में लिया।* बच्चों के बारे में कोई जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है कि बच्चा किसी ने घर से फेंका है या किसी अस्पताल द्वारा फेंका गया है
*पीएम के लिए बॉडी को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया गया है। बच्चा एक से दो दिन पहले ही जन्मा नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि बॉडी पर किसी अस्पताल की सील या चिट नहीं लगी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिससे साफ होगा कि बच्चे को किसने फेंका है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।