मुंबई: आज भी भारतीय बेंचमार्क सूचकांक लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं। गुरुवार को बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स सबसे अधिक लाभ पाने वाला सेक्टर इंडेक्स था, जबकि बीएसई रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाला सेक्टर था।
गुरुवार की सुबह बीएसई सेंसेक्स लगभग 157 अंक या 0.25% गिरकर 65,642 अंक पर और एनएसई निफ्टी-50 इंडेक्स लगभग 33 अंक या 0.18% गिरकर 19,495 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर आज लगभग 1,913 शेयरों में तेजी आई, 1,401 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई के टॉप गेनर्स एवं टॉप लूजर्स:
आज बीएसई पर लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड और टाटा मोटर्स लिमिटेड टॉप गेनर्स शेयर रहे, जबकि टेक महिंद्रा लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड सेंसेक्स में टॉप लूजर्स रहे।
ब्रॉडर मार्केट में सूचकांकों ने ऊंचे स्तर पर कारोबार किया, जिसमें बीएसई मिड-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.30% और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.43% बढ़ा। शीर्ष मिड-कैप गेनर्स इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड थे, जबकि शीर्ष स्मॉल-कैप गेनर्स मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड और इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड थे।
02 अगस्त 2023 को, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 307 लाख करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 139 स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर और 29 स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।