नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना अब मुश्किल हो गया है। इस सीजन में टीम अब तक कुल 9 मैच खेली है, जिसमें उसे सिर्फ 2 में जीत मिल पाई। सीएसके को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हराया। सनराइजर्स ने आईपीएल में पहली बार सीएसके को उसके घर में हराने में सफलता पाई। इस हार के साथ ही अब सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ऑक्शन में हुई अपनी गलती को स्वीकार किया है।सनराइजर्स के खिलाफ मैच के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह पूरी तरह से हमारे अनुकूल रहा। इसलिए हम अपने अप्रोच पर फिर से विचार कर रहे हैं और पूरी कोशिश करेंगे कि उसमें सुधार हो। हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है। हमने लंबे समय तक इस लीग में अपना दबदबा बनाकर रखा है। इस इस खराब दौर से जल्दी से निकल जाएंगे।'
ऑक्शन की गलतियों पर भी फ्लेमिंग ने की बातशुरुआत में सीएसके के स्टीफन फ्लेमिंग ने अपनी टीम का बचाव किया, लेकिन बाद में माना कि ऑक्शन में मैनेजमेंट से कुछ गलतियां हुई है। उन्होंने कहा, 'ऑक्शन में कई टीमों ने हमसे बेहतर खिलाड़ियों को चुना। हम इसे सही तरीके से नहीं कर पाए हैं। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है। हमारे लिए ऑक्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितना हो सकता था या यह उस तरह से हम काम नहीं कर पाए जैसा हम चाहते थे।'
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, 'नीलामी बहुत ही तेजी होने वाली प्रक्रिया है। यह एक तरीके से 25 घर खरीदने से जैसी होती है। इसलिए आप इसके अंत में मानसिक और कभी-कभी शारीरिक रूप से थक जाते हैं। और ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी भी लगता है कि हमारे पास एक अच्छी टीम है। हम लय में आने से बहुत दूर नहीं हैं।'