रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सात जुलाई को राजधानी में होने वाली सभा से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। शाह प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और कोर ग्रुप की बैठक लेंगे।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि अमित शाह संगठन की बैठक लेंगे। वह केंद्रीय मंत्री नहीं, भाजपा के नेता के रूप में आ रहे हैं। इस बीच, पीएम मोदी की सभा की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचे।
विजय महासंकल्प महारैली काे संबोधित करेंगे पीएम मोदीमीडिया से चर्चा में साव ने कहा कि पीएम मोदी विजय महासंकल्प महारैली काे संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का अगमन हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता उनके आगमन को एतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे उत्साह का संचार होगा और हमें आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलने वाला है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार शाम 6.50 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचेंगे। भाजपा कार्यालय में 7.10 से 8.00 बजे तक का समय डिनर के लिए आरक्षित है। इसके बाद रात 10 बजे तक शाह नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। शाह प्रदेश कार्यालय में ही रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो शाह दो घंटे में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय संगठन की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर वन टू वन चर्चा होगी। प्रदेश संगठन की चुनावी तैयारी और विधानसभा स्तर पर किए गए काम की भी समीक्षा करेंगे।
इस तरह पीएम की सभा की हो रही तैयारी-एसपीजी की टीम पहुंची रायपुर, सभा स्थल पर तैयारियों का लिया जायजा, पीएम की सुरक्षा की माकड्रिल की।
-सभा स्थल पर तीन पंडाल बन रहे। मुख्य पंडाल में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय और प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे पंडाल में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और तीसरे पंडाल में छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक दिखेगी।
-महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य गीत और परंपरा के अनुसार पीएम का स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक में की समीक्षाप्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च स्तरीय बैठक ली। इसमें सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। इससे पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के प्रवास पर जिन विभागों के कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, उनके विभागीय अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए है। बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।